काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में कैंपस में खुलेआम नई कार में तोड़फोड़ की गई।

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां के सुरक्षा कर्मियों पर हर माह लाखों रुपए खर्च होते हैं। मारपीट के दौरान यह सिर्फ मुख दर्शक बने रहते हैं। बीएचयू में सुरक्षा तंत्र के सामने कैंपस में खुलेआम नई कार में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि मुंह बांधकर करीब 50 की संख्या में ये छात्र बिड़ला हॉस्टल से नरिया रोड पर पहुंचे। यहां एनसीसी के गेट के सामने सुरक्षा कर्मियों के मौके पर होने के बावजूद कार का शीशा तोड़ डाला। हाथ में बैट और बेल्ट निकाल कर कार के सभी शीशे को तोड़ा और कार चालक को भी मारने की कोशिश की गई, लेकिन कार चालक अपनी जान बचाकर एनसीसी ऑफिस में घुस गया। यह देख छात्र वहां भी घुसने की कोशिश करने लगे मगर तब तक सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस बीच नरिया से लेकर एलबीएस हॉस्टल तक जाम जैसी स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि बीएचयू का कोई पूर्व छात्र कार लेकर आया था, लेकिन उसकी वर्तमान छात्रों के संग पुरानी रंजिश चल रही थी। आज मौका पाकर मुंह बांधे छात्रों ने जमकर हमला बोल दिया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

Leave a Comment