गलियों और सड़कों पर धूप का असर दिखने लगा है।

वाराणसी। काशी के घाट, गलियों और सड़कों पर धूप का असर दिखने लगा है। बनारसवासी तीखी धूप की मार झेलने लगे हैं। घाटों से लेकर पर्यटन स्थलों तक दिन चढ़ते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। वही आज काशी में मौसम का टेंपरेचर अधिकतम 40 डिग्री दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगे और भी टेंपरेचर बढ़ने की संभावना जताई है। गर्मी का असर इतना रहा की कुछ समय के लिए तो सड़क से लेकर काशी के घाट और प्रमुख जगहों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। लोग धूप से बचने के लिए गन्ने का जूस नारियल का पानी कोई मैंगो शेक पी रहा है तो कोई पन्ने का सहारा ले रहा है कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि हम लोगों को जब काम पड़ रहा है और वह भी बहुत ज्यादा इमरजेंसी है तभी हम घर से बाहर निकल रहे हैं और हम लोगों से अपील भी करेंगे कि बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर न निकले अगर जब निकले तो भरपेट पानी पीकर निकलें और बाहर गन्ने का जूस या आम के पन्ने का रस पीजिए जिससे कि इस भीषण गर्मी से आपको आराम और राहत मिलेगा वहीं दूसरी तरफ लोग पेड़ पौधे छाते और छाया का सहारा ले रहे हैं।

Leave a Comment