पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू पर्यटको को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित रक्तदान शिविर।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू पर्यटको को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित रक्तदान शिविर हेतुप्रकाशनार्थमहोदय,सादर नमस्कार,विगत 9 वर्षों से निरन्तर “अतुल्य काशी” द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जाता रहा है, इन 9 वर्षों में अतुल्य काशी द्वारा अब तक 1371 यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है।इसी क्रम में दिनांक 04 मई 2025, दिन रविवार को डाक्टर्स लाउंज, बी.एच. यू. में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष और निहत्थे हिन्दू पर्यटको को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित किया गया और साथ ही समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि “किसी का खून बहाना तो कायरो का काम है किसी के लिए अपना खून दान करना सच्ची वीरता है” यह एक हृदयस्पर्शी और सटीक माध्यम रहा अपने श्रद्धासुमन उन बलिदानियों के नाम अर्पित करने का जिनका रक्त अनायास बहाया गया।आज के शिविर में अभी तक कुल 115 युनिट तक रक्तदान किया गया , जिसकी आपूर्ति थैलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चो एवं अन्य निराश्रित मरीजों को करी जायेगी। काशीआज के रक्तदान शिविर मे गरिमामई उपस्थिति श्री अशोक कुमार तिवारी जी (महापौर वाराणसी) की रही जिनके मार्गदर्शन में संस्था पहले भी कई समाजिक उत्थान के कार्य कर चुकी है तथा पूर्ण मनोयोग से योगदान अतुल्य काशी के सदस्यो का रहा जो विगत 9 वर्षों से इस अतुलनीय कार्य को सहज भाव से सम्पन्न करवाते रहे है जिनमें शैलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, रुपेश चौरसिया, विनय राय, दिलीप गुप्ता, सुदीप महेन्द्रा, कृष्णदेव जी, प्रतीक मिश्र, ऋषिकेश, अनुप श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, दिलीप सिंह बन्टी, मोहन जायसवाल, राजकुमार, विनय श्रीवास्तव, रोहित धवन, विवेक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश, रवि, जागृत, ज्ञानेश्वर जी, शोभनाथ मौर्य, मनीष, मनोज वर्मा, महेश शुक्ला, राजेश मौर्या, सुनील गुप्ता, विनोद व इर्मतयाज अहमद जी आदि रहे।अतः मान्यवर आपसे अनुरोध है कि अपने समाचार पत्र में इस समाचार को प्रमुखता से छापने की कृपा करे, जिससे समाज के सामने सकारात्मक सहयोग एवं भाईचारे की मिसाल कायम हो सके।

Leave a Comment