“प्रारब्ध” – 2025 के ग्रह गोचर पर आधारित एक आध्यात्मिक विश्लेषण

“प्रारब्ध” – 2025 के ग्रह गोचर पर आधारित एक आध्यात्मिक विश्लेषण

संदीप शर्मा फाउंडेशन द्वारा 29 अप्रैल 2025 को, अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर, रायपुर (छत्तीसगढ़) की सुप्रसिद्ध एस्ट्रोवास्तु आचार्या प्रीति सहगल द्वारा लिखित पुस्तक “प्रारब्ध” का विशेष मीडिया विमोचन समारोह के माध्यम से भव्य अनावरण किया गया।

यह आयोजन अक्षय तृतीया के उत्सव के रूप में मनाया गया- एक ऐसा पर्व जिसे हर शुभ कार्य की सिद्धि, आध्यात्मिक आरंभऔर अनंत समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसी भावभूमि पर प्रारब्ध का विमोचन हुआ, जो 2025 के महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तनों और उनके आध्यात्मिक प्रभावों पर गहन दृष्टिपात करता है।

“प्रारब्ध” में बृहस्पति का मिथुन में गोचर, शनि का मीन राशि में गोचर, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह राशि में गोचर जैसे प्रमुख खगोलीय बदलावों का उल्लेख किया गया है जिनका प्रभाव व्यक्ति, समाज और वैश्विक चेतना पर व्यापक रूप से पड़ता है।

इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही- जिनमें प्रीति सत्यनारायण, सीईओ (ईज़ी दर्शन) व प्रेसिडेंट (ईज़ माय ट्रिप, दिल्ली) ने पुस्तक का औपचारिक लोकार्पण किया। उनका साथ सेवा में भागीदार दर्शना शास्त्री, संस्थापक, टेम्पल टूर्स (वाराणसी)। साथ ही प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

आचार्या प्रीति सहगल ने अपने संबोधन में कहा: “प्रारब्ध ब्रह्मांडीय गतियों की रहस्यमयी लय को सरलता से उद्घाटित करती है। यह उन साधकों के लिए है जो अपने जीवन को ब्रह्मांड के दिव्य अनुक्रम के साथ जोड़ना चाहते हैं।”

संदीप शर्मा, संस्थापक, संदीप शर्मा फाउंडेशन, ने कहा: “यह केवल ज्योतिष की एक पुस्तक नहीं है- यह मानव चेतना का एक जीवंत मानचित्र है। 2025 जैसे ग्रहों के तीव्र संक्रमण वाले वर्ष में प्रारब्ध आत्म-चिंतन, संतुलन और कर्मिक समझ की दिशा में एक सशक्त साधन बनकर सामने आती है।”

फाउंडेशन ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें “वो सेतु, जिनके माध्यम से पवित्र ज्ञान सामूहिक चेतना तक पहुंचता है” कहा।

Leave a Comment