लँका पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अंदर नाबालिग लड़की को सकुशल किया गया बरामद
कल दिनांक 07/06/25 को शिवाजी नगर कालोनी से एक नाबालिग लड़की जो परिजनों के डाँट फटकार से नाराज हो कर कहीं चली गयी थी जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 08/06/25 को परिजनों द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश के क्रम में मुझ उ0नि0 द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया,सीसीटीवी फुटेज में उक्त लड़की कल शाम को 06.30 बजे के आसपास अकेले अपने घर से निकलती दिख रही है,जिसके सम्बंध में टीम के साथ करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खँगालने के बाद उक्त लड़की को 12 घण्टे के अंदर सकुशल अस्सी घाट से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया परिजनों द्वारा लंका पुलिस की सराहना करते हुए कमिश्नरेट पुलिस को साधुवाद दिया गया l

