वाराणसी में कबाड़ की दुकान में भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी लपटें।

वाराणसी। सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पीछे डॉ. एस. गिरी के बगल में स्थित प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र की कबाड़ की दुकान में लगी थी। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखी प्लास्टिक, रबर, टायर और अन्य कबाड़ सामग्री जलकर राख हो चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग रात करीब 11 बजे लगी। अचानक उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि कबाड़ में रखे प्लास्टिक और टायर से उठता धुआं और लपटें लगातार फैल रही थीं।

आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग ने आसपास के घरों को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित कबाड़ गोदामों की नियमित जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

फायर अधिकारी ने कहा, “अगर आग पर वक्त रहते काबू नहीं पाया गया होता तो आसपास के घरों और हॉस्पिटल तक लपटें फैल सकती थीं। सौभाग्य से समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।”

Leave a Comment