वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां हमलावरों ने युवक की सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की शिनाख्त नौशाद (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात नौशाद अपने दोस्तों के बुलावे पर घर से निकला था, लेकिन सुबह उसका शव जलालीपुरा चुंगी के पीछे मैदान में पड़ा मिला।
सुबह खेलने पहुंचे बच्चों ने शव देखा और शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पहचान नौशाद के रूप में की। परिजनों को खबर दी गई तो वे मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 और जैतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में टीम जुट गई है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी चेतगंज ईशान सोनी और जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस घटना के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।



