विश्व ओजोन दिवस पर STP रमना में विशेष कार्यक्रम का आयोजनवाराणसी। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश, नियंत्रण बोर्ड वाराणसी के तत्वावधान में रमना स्थित एसटीपी (STP) परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विषय “विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक” रखा गया, जिसके अंतर्गत संगोष्ठी और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेषज्ञों ने ओजोन परत के महत्व, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तार से विचार रखे।इस अवसर पर पौधारोपण कर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास, जैसे प्रदूषण कम करना और हरित क्षेत्र बढ़ाना, ओजोन परत की रक्षा और पृथ्वी को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने सक्रिय भागीदारी की और संकल्प लिया कि ओजोन परत की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।


