वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों “विमोचन।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

BANARAS HINDU UNIVERSITY

दिनांक : 10.05.2025

आज दिनांक 10.05.2025 को वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों “काशी तत्त्व प्रकाश” एवं “वैदिक बीजगणित” तथा शोध पत्रिका “वेदविज्ञानभास्वती” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में श्री १०८ गोस्वामी श्याम मनोहर जी महाराज, गोपाल मन्दिर, वाराणसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विश्वभूषण मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर समिति, वाराणसी एवं अध्यक्ष के रूप में केन्द्र के समन्वयक एवं संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय के संकायप्रमुख प्रो० राजाराम शुक्ला उपस्थित रहे। “काशी तत्त्व प्रकाश” पुस्तक के लेखक प्रो० माधव जनार्दन रटाटे, धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग, संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय के पुस्तक में, काशी के जितने भी पौराणिक देवविग्रह या पौराणिक तीर्थ हैं, उन सभी की जानकारी वर्णित है। इसके साथ ही देवविग्रह या पौराणिक तीर्थ का वर्तमान पता तथा पौराणिक महत्व बतलाया गया है। काशी को समझने के लिए यह पुस्तक एक कोश के समान है। इसके साथ ही “वैदिक बीजगणित” पुस्तक के लेखक डॉ. एस.एल. मौर्या, सेवानिवृत्त, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वयाज स्कूल ने अपने पुस्तक में फण्डामेंटल ऑपरेशन्स, फैक्ट्रोराईजेशन, एचसीएफ एवं एलसीएम, इक्वेशन्स, पार्सियल प्रेक्शन्स, बाईनॉमियल का वर्णन किया गया है। मंचस्थ विद्वानों ने लेखकों को उनके पुस्तकों के लिए बधाई दी।

इस कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर मार्त्यापण तथा दीप प्रज्ज्वल एवं मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेश कुमार तिवारी, आचार्य, व्याकरण विभाग, सं.वि.ध.वि. संकाय, का. हि.वि.वि. एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सरोज कुमार पाढ़ी, सह समन्वयक, वैदिक विज्ञान केन्द्र, का.हि.वि.वि. तथा विषय प्रवर्तन केन्द्र के पूर्व समन्वयक प्रो० उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो० पी०वी० राणा सिंह, प्रो० हरीश्वर दीक्षित, प्रो० हरि हृदय अवस्थी, प्रो० सदाशिव कुमार द्विवेदी, प्रो पतंजलि मिश्र, प्रो० गिरिजा शंकर शास्त्री, प्रो० प्रद्युम्न शाह सिंह, प्रो० शंकर मिश्र, प्रो० सुनील कात्यायन, डॉ० उदय प्रताप भारती, डॉ० नारायण प्रसाद भट्टराई, डॉ0 आनन्द कुमार जैन, डॉ० दयाशंकर त्रिपाठी एवं केन्द्र के अतिथि अध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रो० राजाराम शुक्ला

0-0x0-0-0#

Leave a Comment