हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश में हुई धांधली के विरुद्ध कुलपति आवास पर धरने पर बैठे विद्यार्थी भास्करादित्य के धरने का आज दूसरा दिन है ।

हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश में हुई धांधली के विरुद्ध कुलपति आवास पर धरने पर बैठे विद्यार्थी भास्करादित्य के धरने का आज दूसरा दिन है ।

धरने पर बैठे छात्र ने बताया कि हिन्दी विभाग के कुछ अध्यापकों की मिली भगत से पहले तो वैध EWS प्रमाणपत्र न होने के बावजूद भी छात्रा को अनधिकृत रूप से एक महीने का समय दिया गया जबकि फॉर्म भरते समय, उसके 2 महीने बाद काउंसिलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय , इंटरव्यू के समय , 10- 15 दिन बाद रिजल्ट आने के समय , और तो और रिजल्ट आने के एक सप्ताह बाद तक भी उस छात्रा के पास सत्र 2024- 25 का वैध प्रमाणपत्र नहीं था |

ज्ञात हो कि E.W.S. एक वित्तीय वर्ष ( 1 अप्रैल से 31 मार्च तक ) के लिए ही मान्य होता है ऐसे में जिस Ph.D. का फॉर्म जनवरी में भरा गया, मार्च के पहले दस दिन में उसका इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ , 21 मार्च को परिणाम आया उसके लिए तो EWS का प्रमाणपत्र इन तिथियों के पूर्व का होना ही चाहिए | जबकि अभ्यर्थी अर्चिता सिंह का EWS 29 मार्च 2025 को बना यानी कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के 2 दिन पूर्व और मजे की बात यह है कि वैध EWS न होने की स्थिति में विभाग द्वारा सामान्य वर्ग में उनका वेरिफिकेशन न करके EWS में ही कर दिया गया जो कि नियमों के विपरीत है , EWS हेतु अंडरटेकिंग दिए जाने हेतु कोई नियम न ही विभाग प्रस्तुत करता है न ही विश्वविद्यालय,
28 मार्च को जब प्रतीक्षा सूची के अगले छात्र को लिंक जानी थी तो जिन अध्यापकों की मिलीभगत से उसका गलत वेरिफिकेशन हुआ था उन्होंने पोर्टल रुकवा दिया और न ही 28 मार्च को न ही 29 मार्च को विभाग द्वारा किसी अभ्यर्थी को लिंक भेजा गया इस संबंध में जब मैंने विभाग में बात किया तो गोल मोल जवाब दिया गया जिसकी मौखिक शिकायत मैंने कंट्रोलर और डिप्टी कंट्रोलर से भी की थी वहां से भी मामला गोलमोल घुमाकर विभाग पर डाल दिया गया |

आज धरने का दूसरा दिन है और अभी तक प्रशासन का कोई ज़िम्मेदार हमसे न मिलने आया है न ही विश्वविद्यालय प्रशासन कोई रुचि दिखा रहा है, हिन्दी विभाग के कुछ प्रोफ़ेसरों के दबाव में पूरा प्रशासन नियमों कि अनदेखी कर हमारे साथ अन्याय कर रहा है ।

हमारी यह लड़ायी जब न्याय नहीं मिलता तब तक जारी रहेगी ।

Leave a Comment