36वीं वाहिनी पीएसी की हॉकी टीम ने रचा इतिहास।

36वीं वाहिनी पीएसी की हॉकी टीम ने रचा इतिहास
लगातार दूसरी बार पूर्वी जोन की अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता की बनी विजेता

आज दिनांक 26.05.2025 को 28वीं अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता-2025 का फाइनल मुकाबला सकुशल संपन्न हो गया.
फाइनल मैच 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर, वाराणसी एवं 37वीं वाहिनी पीएसी,कानपुर के मध्य खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में 36वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 3-1 से जीत ली.
सर्वप्रथम मैच प्रारंभ होने से पूर्व फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी के एस्ट्रो ट्रफ हॉकी ग्राउंड,BHU आगमन पर आयोजन सचिव सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस ) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. महोदय द्वारा टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त करने के उपरांत दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई.
उपस्थित रहे…

इस अवसर पर महोदय द्वारा प्रतिदिन हॉकी का अभ्यास करने वाले बच्चों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया गया एवं आशीर्वाद दिया गया.
मैच प्रारंभ होने के उपरांत काफी रोमांचक मुकाबले में 36 वीं वाहिनी की ओर से सलमान 1 गोल, अयाज खान 1गोल एवं साहिब अंसारी के 1 गोल एवं पूरी टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन के बदौलत फाइनल मुकाबला 3-1 से जीत ली.
मुकाबला समाप्ति उपरांत प्रतियोगिता में शामिल समस्त टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि महोदय का अभिवादन किया गया. तत्पश्चात आयोजन सचिव सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया गया. दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की गई. तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय का संबोधन हुआ अपने संबोधन में महोदय द्वारा हॉकी खेल के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया. बताया गया कि खेल के दौरान मानसिक रूप से मजबूत रहना बहुत आवश्यक है. विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी गई. उपविजेता टीम के हौसले को बढ़ाया गया. डीआईजी महोदय द्वारा सेनानायक महोदय, 36 Bn की काफी तारीफ एवं सराहना की गई.
CO साहब द्वारा खेल को काफी बढ़ावा दिया जाता है.CO साहब का काफी योगदान रहा है. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से गाइड करते हैं. उनके डाइट एवं खान-पान, अभ्यास, रहन-सहन तक नजर रखते हैं. इसका प्रतिफल सामने है. वाहिनी हर क्षेत्र में चैंपियन है. अन्य बटालियन को 36वीं वाहिनी से सीख लेने की जरूरत है एवं इसका अनुसरण करने की जरूरत है. प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी/ कर्मचारीगण को साधुवाद. आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
महोदय के संबोधन उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया. विजेता टीम को चल वैजयंती का खिताब दिया गया.
सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार नौशाद खान को दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. आयोजन सचिव महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. अंत में श्री राजेश कुमार -सहायक सेनानायक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं BHU खेल विभाग से जुड़े अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया.
तत्पश्चात प्रतियोगिता समाप्ति की कार्यवाही की गई एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतियोगिता समाप्ति की घोषणा की गई.
इस अवसर पर
श्री राजेश कुमार-सहायक सेनानायक
श्री नरेश सिंह यादव-सहायक सेनानायक,34th BN
श्री अवरार अहमद -चिकित्सक
श्री कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल, कोच, 36Bn हॉकी टीम
श्री अजीत प्रताप सिंह-दलनायक
श्री सुरेंद्र कुमार-सूबेदार मेजर
श्री संजय सिंह-वाहिनी खेल अधिकारी
श्री राम सिंह-SQM
श्री निसार अहमद- सेवानिवृत्त दलनायक
PC श्री अंकित कुमार सिंह समेत समस्त टीम के कोच, टीम मैनेजर एवं खिलाड़ीगण, भारी संख्या में दर्शक गण

news247hrs

Leave a Comment