वाराणसी: एसटीपी प्लांट में 23 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना चौकी के समीप स्थित एसटीपी प्लांट में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 23 वर्षीय युवक लव कुश का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लव कुश वॉटर टैंकर चलाने का कार्य करता था। करीब एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह घर से काम पर जाता था और शाम को वापस लौट आता था। बीती रात उसने अपनी बहन (दीदी) से फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि आज उसके सीनियर और सहयोगियों के साथ एसटीपी प्लांट के पास एक छोटी-सी पार्टी है, इसलिए वह देर से घर आएगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया।
परिजनों के अनुसार जब देर रात तक लव कुश घर नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। सुबह उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनंद-पणन (राजातालाब) स्थित परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही लंका थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि लव कुश की हत्या की गई है और बाद में शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। परिजन मौके पर ही धरने पर बैठ गए और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे।
पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

0-0x0-0-0#

Leave a Comment