एन०सी०सी० वार्षिक कैम्प का आयोजन
एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर ‘अ’ वाराणसी के निर्देशानुसार 89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी, वाराणसी द्वारा दिनांक 09 जून 2025 से 18 जून 2025 तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-284 आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न जनपदो से 442 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 257 छात्र एवं 185 छात्राएँ सम्मिलित हुए जिसमें गाजीपुर, बलिया, मुगलसराय एवं वारानत्ती के एन सी सी कैडेट भाग लिए। दिनांक 16 जून 2025 को एन सी सी ग्रुप मुख्यालय अ । के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह कैम्प का निरीक्षण किये, जिसमें 89 बटालियन एन सी सी वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार सिंह एवं सुबेदार मेजर दिगम्बर सिंह, ट्रेनिंग जे सी ओ सुबेदार राम लखन सिंह, सुबेदार शुका कच्छप सुबेदान उस्मान गनी, सुबेदार जगमाला राम, नायब सुबेदान कौशल कुमार एवं सभी पी आई स्टाफ, बटालियन के प्रधान सहायक रवि शंकर यादव ट्रेनिंग लिपिक राजेश प्रकाश वर्मा एवं सभी सिविल स्टाफ की देख-रेख में यह कैम्प संचालित होकर सुचारू रूप से चल रहा है। वाराणसी। अ। के कमाण्डर ने ट्रेनिग स्थानों का निरीक्षण किया और कैडेटों को प्रोत्साहित किये। कमाण्डर ने सभी जगहों के ट्रेनिंग एवं क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी जगहों का बहुत अच्छी व्यवस्था पाये। कैडेटों के साथ चाय पार्टी में शामिल हुए और अन्त में कैडेटों एवं अन्य स्टाफ को शाबासी देते हुए प्रस्थान किये।



NCC कैंप का निरीक्षण करते ब्रिगेडियर कुलबीरसिह।

